Close Menu
Uday Sarvodaya
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Uday Sarvodaya
    • राजनीति
    • समाज
    • शख़्सियत
    • शिक्षा
    • सेहत
    • टूरिज्म
    • कॉर्पोरेट
    • साहित्य
    • Video
    • eMagazine
    Uday Sarvodaya
    लुकमान अली की याद
    साहित्य

    लुकमान अली की याद

    Chetan PalBy Chetan PalOctober 5, 2024Updated:October 9, 2024No Comments11 Mins Read
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    पंकज स्वामी

    जुलाई माह के आते ही कई लोगों की याद आने लगती है. ऐसे ही लोगों में सदा एक सी साधारण वेशभूषा, पजामा और पूरी बांह की कमीज में नजर आने वाले शेख लुकमान भी हैं. 27 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि थी. हमने क्या जबलपुर ने लुकमान की महत्ता को कभी समझा नहीं. शायद इसका कारण लुकमान का सीधा-सादा जीवन, सहज सम्पर्क और गायन में व्यावसायकि तेवर का नहीं होना रहा हो. यदि इन्हीं को वे अपनी विशेषताएं बना लेते तो संभवत: भौतकि रूप से लुकमान समृद्ध होते. उन्होंने भौतिक संपन्नता के स्थान पर लुकमान ने हर समय दिल की संतुष्टि को वरीयता दी. यही एक ऐसा बिंदु है, जो उन्हें दूसरों से अलग दखिाता है. उनको गुजरे अठारह वर्ष बीत गए, लेकिन चाहने वाले आज भी उनकी चर्चा करते हैं. रह-रह कर लुकमान याद आते हैं.

    शेख लुकमान मूलत: जबलपुर के थे. दो बहिन-दो भाईयों के परिवार में दूसरे नंबर के लुकमान को बचपन से ही गाने-गुनगुनाने का शौक था. यह बात उनके बेहद करीब के लोग जानते थे. जबलपुर के उपनगर गढ़ा में उनके एक दोस्त के यहां शादी हो रही थी. सेहरा पढ़ने के बाद नित्यरंजन पाठक की कव्वाली हुई. इसी महफिल में दुर्गा गुरू (तिवारी) और एडवोकेट अब्दुल वहाब भी मौजूद थे. जैसे ही नित्यरंजन पाठक की कव्वाली खत्म हुई, एडवोकेट वहाब के इशारे पर दुर्गा गुरू ने लुकमान से कुछ सुनाने की फरमाइश की. सभी लोगों के जोर देने पर पहले लुकमान थोड़े शर्माये और झिझके. लेकिन जैसे ही उन्होंने ‘तमन्ना के गुंचे खिले जा रहे हैं, बहार आ रही है कि वह आ रहे हैं’ गजल पेश की तो लोग दीवाने हो गए. इसके बाद लुकमान सारी रात सुनाते रहे, और लोग सुनते रहे. फिर जो सिलसिला शुरू हुआ वह लगभग 55 वर्ष तक जारी रहा. लुकमान जिस महफलि में गाएं और वह सुबह तक न चले, ऐसा बहुत ही कम हुआ.

    इसे भी पढ़ें ⇒साहब, पहले डीएम और मजदूर के बच्चों को एक साथ तो बैठाइए

    इसके बाद दुर्गा गुरू महफिलों में लुकमान को ले जाते रहे और लुकमान वहां गा कर लोगों के दिलो-दिमाग पर छाते रहे. एडवोकेट वहाब के बुलावे पर लुकमान मुहर्रम का मर्सिया पढ़ने गए. उन्हीं दिनों प्रसिद्ध साहित्यकार भवानी प्रसाद तिवारी के यहां भी साहित्य व संगीत की बैठकें जमा करती थीं. अब्दुल वहाब और भवानी प्रसाद तिवारी परिचित थे. एक दिन वहाब साहब लुकमान को उनके घर ले गए. उस दिन की भवानी प्रसाद तिवारी की संगीत बैठक में एक शास्त्रीय गायक अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. उस वक्त लुकमान के साथ सुरेन्द्र शुक्ल (अंतरराष्ट्रीय हॉकी रैफरी जिन्हें सब सुक्खन दादा के नाम से ज्यादा जानते थे) भी वहां मौजूद थे. भवानी प्रसाद तिवारी जरूरी काम के कारण उस समय वहां नहीं थे. जैसे ही शास्त्रीय गायक ने अपना गायन समाप्त किया, वहां उपस्थित लोगों ने लुकमान से गाने की फरमाइश की. साहित्य व कला के दिग्गज लोगों को देख कर लुकमान थोड़ा सहमे. लुकमान ने कहा-शुरू करता हूं, लेकिन मजाक नहीं उड़ाइयेगा. लुकमान ने बिना किसी संगीत के वहजाद लखनवी की गजल-‘मस्ती नवाज साखी अंदाज काफिराना, जुल्फें सिया घटाएं आंखें शराबखाना’ सुनाई तो सुनने वालों को महसूस हुआ कि जैसे एक ताजा झोंका आया हो. कुछ ही देर में भवानी प्रसाद तिवारी वहां आ गए. महफिल में मौजूद लोगों ने तिवारी जी को लुकमान की गायकी का अंदाज बयां किया. लुकमान ने उन्हें पहली गजल फिर सुनायी. सुन कर भवानी प्रसाद तिवारी ने कहा कि अब इससे ऊंची ही बात रहे. यह महफिल भी रात भर चलती रही.

    लुकमान ने बताया कि इस घटना के बाद तो जैसे दरवाजा ही खुल गया. भवानी प्रसाद तिवारी के यहां होने वाली हर हफ्ते शनिवारी रात की महफिल में लुकमान की उपस्थिति और उनका गायन एक परम्परा बन गई. भवानी प्रसाद तिवारी के यहां उन दिनों आने वालों में केशव प्रसाद पाठक, रामानुजलाल श्रीवास्तव ‘ऊंट’, रामेश्वर प्रसाद गुरू, गणेश प्रसाद नायक, पन्नालाल श्रीवास्तव ‘नूर’, प्रेमचंद श्रीवास्तव ‘मजहर’, नर्मदा प्रसाद खरे जैसे साहित्यकारों के साथ कई युवा पत्रकार और समाजवादी शामिल थे. लुकमान भवानी प्रसाद तिवारी से मिलने और उनके यहां होने वाली महफिलों में गाने को अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण मोड़ मानते थे.

    लुकमान ने हिन्दी गीत और प्रसद्धि कवियों व साहित्यकारों के पद्य को गीत के रूप में कैसे गाना शुरू कयिा, इसकी भी एक दिलचस्प कहानी है. किसी महफिल में एक बार किसी सज्जन ने कहा कि हिन्दी में सुनाइए. इस पर वहीं बैठे व्यक्ति ने कहा कि हिन्दी में रखा क्या है. दोनों व्यक्तियों की बात सुन कर लुकमान दुखी हो गए. उन्हें लगा कि हिन्दी जैसी भाषा को ले कर इससे अपमानजनक बात और क्या हो सकती है. उन्होंने तुरंत निश्चय किया कि वे हिन्दी गीत भी गायेंगे. उर्दू में शिक्षति होने के कारण लुकमान हिन्दी पढ़ने में उस समय थोड़े कमजोर थे. लुकमान ने अपनी दोनों पीड़ाएं सुक्खन दादा को बतायीं. सुक्खन दादा ने लुकमान को नीरज का एक गीत-‘वरिह रो रहा है, मलिन गा रहा है, किसे याद रखूं, किसे भूल जाऊं’ दयिा. इसे लुकमान ने उर्दू में लिपिबद्ध किया और दस-बारह दिनों की कड़ी मेहनत और अभ्यास के बाद भवानी प्रसाद तिवारी के घर में जमने वाली महफिल में प्रस्तुत किया. गीत की प्रस्तुति के पश्चात तिवारी जी ने लुकमान को हिन्दी उच्चारण के संबंध में कुछ सलाहें भी दीं. इस हिन्दी गीत से लुकमान को एक नया रंग मिला और दिशा भी मिली.

    कवि नीरज के गीत गा कर लुकमान उत्साहति हुए और उन्होंने भवानी प्रसाद तिवारी से उनकी रचनाओं को संगीतबद्ध कर के गाने की इच्छा व्यक्त की. लुकमान की इच्छा का सम्मान करते हुए भवानी प्रसाद तिवारी ने उन्हें अपनी पुस्तक ‘प्राण पूजा’ दी. इस पुस्तक के पहले गीत ‘प्यार न बांधा जाये साथी’ को लुकमान ने गाया. गीत को तैयार करने में लुकमान को 16 दिन लगे, क्योंकि अलफाज प्रांजल हिन्दी के थे. लुकमान के गाए गीत को सुन कर पंडित जी यानी कि भवानी प्रसाद तिवारी सजल हो गए. लुकमान ने उनके गीतों का पहले भावार्थ जाना, फिर उन्हें गाया. लुकमान ने धीरे-धीरे महफिलों और संगीत कार्यक्रमों में भवानी प्रसाद तिवारी के गीतों को प्रस्तुत करना शुरू कयिा. लुकमान जब उनके गीत ‘माटी की गगरयिा’ प्रस्तुत करते थे, तो श्रोता झूम उठते थे. यह गीत आज भी अत्यंत लोकप्रिय है. इसी तरह रामानुजलाल श्रीवास्तव ऊंट के गीत ‘ये मस्त चला इस बस्ती से, थोड़ी-थोड़ी मस्ती ले लो, उसने तो ली सब कुछ दे कर, पर तुम थोड़ी सस्ती ले लो’ लुकमान ने बखूबी लयबद्ध कर प्रस्तुत किया जो कि हर महफिल में श्रोता सुनना चाहते थे.

    छठे-सातवें दशक में लुकमान के साथ ढोलक पर गुलशेर और गायन में रमजान, हमीद और अब्दुल समद साथ देते थे. हारमोनियम स्वयं लुकमान बजाते थे. लुकमान के जीवित रहने तक अब्दुल समद को छोड़ कर शेष सभी की मृत्यु हो चुकी थी. लुकमान ने हारमोनियम बजाना सुंदरलाल सोनी से सीखा था. सुंदरलाल सोनी ने उन्हें जो गाते हो वही बजाओ का गुरूमंत्र दे कर हारमोनियम बजाना सिखाया. कुछ ही दिनों में लुकमान ने हारमोनियम सीख कर अपने गानों में नयी तासीर पैदा कर दी.

    भवानी प्रसाद तिवारी के यहां से उनके चर्चे जबलपुर के बाहर बनारस, इलाहाबाद, कानपुर तक जा पहुंचे. बनारस में मालवीय जयंती में लुकमान की गजलों और कव्वाली से समा बांध दिया. भवानी प्रसाद तिवारी का घर, उनके यहां की महफिलें और लुकमान का साथ अटूट रहा. एक बार तविारी जी के यहां महादेवी वर्मा के गीत ‘बीन भी हूं तुम्हारी रागिनी भी हूं’ संगीतबद्ध कर प्रस्तुत कयिा. सुन कर भवानी प्रसाद तिवारी सहित सभी लोगों ने तारीफ की और अचरज भी करने लगे. इसके बाद लुकमान ने महादेवी वर्मा के गीत ‘चिर सजग आंखें, उनींदी आज कैसा व्यस्त बाना, जाग तुझको दूर जाना’ गाया. इस गीत को लुकमान की आवाज में सुन कर मंच के बेताज बादशाह माने वाले केशव पाठक भी वाह-वाह कर उठे.

    लुकमान हिन्दी में गीत गाने के पीछे इस मुद्दे को भी मजबूती के साथ रखते थे कि उर्दू वालों को भी मालूम हो कि हिन्दी में भी कुछ है. लुकमान हिन्दी के साथ-साथ सरल उर्दू शब्दों का गायन में प्रयोग करते थे, जिससे आम आदमी तक संगीत पहुंचे. वे हिन्दी गीतों को उर्दू में लिपबिद्ध कर के गाते थे. गीतों व कव्वाली को संगीतबद्ध करने या कंपोज करने को ऊपर वाले (खुदा) का आशीर्वाद मानते थे. जब भी उनके दिमाग में कुछ कौंधता, उसे वे तुरंत कंपोज कर लेते. लुकमान शेरो-शायरी को खुशामद की नहीं आमद की मानते थे. वे कहा करते थे कि गीतकार ने जिस फिजां में लिखा है, उसे कायम रहना चाहिए. लुकमान नवगीत और नयी कविता की तरह गजल और शेरो-शायरी में प्रयोगवादिता अपनाने पर जोर देते थे.

    लुकमान के सर्फि एक शार्गिद थे, लेकिन उनके पाकिस्तान चले जाने से लुकमान इतने नाराज हुए कि उन्होंने उनके इस गमन को नमकहरामी तक कह डाला. इसके बहुत वर्षों बाद लुकमान ने सुशांत दुबे व शेषाद्रि अय्यर को अपना शार्गिद बनाया था. इस दौरान लुकमान के साथ ढोलक पर कुबेरलाल और तबले पर शेषाद्रि अय्यर संगत करते रहे और गाते भी रहे. लुकमान नौकरी से लौटने के बाद रोज शाम को घर में ही रियाज किया करते थे. बाद के दिनों में रियाज में नियमितता नहीं रही. इसका कारण उनकी स्वयं की सेहत और संगतकारों की निजी व्यस्तताएं रहीं.

    लुकमान ज्यादातर जबलपुर के रचनाकारों की गजलें व गीत गाते थे. इसका कारण वे बाहर के लोगों को बताना चाहते थे कि जबलपुर के रचनाकारों की रचनाएं कितनी सशक्त व मधुर हैं. वे उर्दू में केशव पाठक, नदीम, नूर, मजहर, विनोद श्रीवास्तव ‘खस्ता’, अब्दुल मजीद नश्तर, सीमाब अकबराबादी (अल्लामा आशिक हुसैन), जिगर मुरादाबादी, फिराक गोरखपुरी, जमील अख्तर नज्मी और दुष्यंत की गजलें व कलाम प्रस्तुत करते रहे. हिन्दी गीतकारों में वे रामावतार त्यागी, मंजूर मयंक, गोपाल सिंह नेपाली, राजकुमार सुमित्र के गीत गाते थे. लुकमान के तीन पुत्र हैं. उन्होंने काम-धंधों में उलझने के कारण कभी गायन में आने की इच्छा नहीं दिखायी. लुकमान भी मानते थे कि जीने का संघर्ष पहले और संगीत इसके बाद. स्वयं के प्रश्न पर उनका कहना रहता था कि उन्होंने तो इसे चला लिया, लेकिन आज के जमाने में यह संभव नहीं.

    लुकमान को रामकथा मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय, स्वामी अखंडानंद और शंकराचार्य स्वरूपानंद का स्नेह मिला और उनके समक्ष गाने का मौका मलिा. जब भी एमएलबी स्कूल प्रांगण में रामकिंकर उपाध्याय के प्रवचन होते तब लुकमान नियमित रूप से प्रचवन सुनने जाया करते.

    लुकमान किसी बंधन में फंसना नहीं चाहते थे इसलिए न तो उनके कैसेट निकले और न ही उन्हें आकाशवाणी के कांट्रेक्ट रास आए. वे गुरू-शिष्य परम्परा को विकसित करने के हिमायती थे. वे कहते थे कि सीखने वालों में गुरू को दिलचस्पी रखना चाहिए और शिष्य को भी ईमानदारी से सीखना चाहिए.

    ‘ला साकिया सागर, ला पिला… गो कि मेरी आदत नहीं, फिर भी दिल की है ये हसरत मय का पी जाऊं समन्दर, ला पिला साकिया… सुनाने वाले लुकमान ने कभी शराब को मुंह नहीं लगाया. उनका एक ही नशा था. हर दो तीन गजलों के बाद एक प्याली चाय और बीड़ी. कभी कभार कुछ दाद देने वाले अति उत्साह व नशे की झोंक में जब महफिल की शालीनता भंग करने लगते तो लुकमान हारमोनियम पर से अपनी उंगुलियां हटा कर चुप हो कर बैठ जाते थे. तब कुछ ही देर में गंभीर श्रोताओं की समझाइश पर या खुद की अपनी गफलत पर शर्मिंदा हो कर वे शांत हो जाते और सब कुछ मर्यादति हो जाता.

    लुकमान संगीत के प्रति इतने समर्पित और खुद के प्रति इतने फक्कड़ रहे कि उन्होंने लम्बे समय तक मेहनताने के बारे में कभी नहीं सोचा. वह तो भला हो भवानी प्रसाद तिवारी का, कि अनेक बार लुकमान को सुनते-सुनते एक बार न जाने क्या सोचा कि जेब में कुछ रकम रख दी. वरना जलसों, महफिलों में भाव के बंधे लुकमान गाते चले जाते थे, रात भर और अलसुबह लौटते केवल वाहवाही का खजाना ले कर. कुछ ऐसा उनकी मृत्युपर्यंत तक चलता रहा. सिर्फ तारीख बता दें, लुकमान हाजिर हो जाते. होलिका दहन की रात्रि में सदर के मोदीबाड़ा और धुरेड़ी की रात में भवानी प्रसाद तिवारी के बंगले में उनका कार्यक्रम निश्चति रूप से हुआ करता था.

    लुकमान के एक चाहने वाले चंद्रशेखर अग्रवाल दिल्ली में उनका प्रोग्राम करवाना चाहते थे. बार-बार चिट्ठी लखिी. लेकिन लुकमान किसी न किसी कारण से दिल्ली न जा पाये. जब चंद्रशेखर अग्रवाल ने एक चिट्ठी में नाता तोड़ने की धमकी दी तो लुकमान को दिल्ली जाना पड़ा. और फिर क्या था, दिल्ली वाले लुकमान का गायन सुन कर उनके दीवाने हो गये. लुकमान ने छठे-सातवें दशक में इतना नाम कमाया कि जबलपुर की कुछ प्रसिद्ध चीजों में लुकमान कव्वाल भी एक थे. लुकमान ने जीवन में जो भी कुछ किया उससे संतुष्ट रहे. उन्हें इस बात का भी गर्व रहा कि उन्हें परिवारों ने चाहे वह हिन्दु या मुस्लमि रहे हों-नाना, दादा, कक्का, चच्चा, मामा, भाई और एक पारिवारिक सदस्य के रूप में देखा व सम्मान दिया.

    #Jabalpur #Luqman Ali #music lover #simple attire
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Chetan Pal
    • Website

    Work as Creative designer and manage social media platform

    Related Posts

    लो जी! गधा प्रामाणिक शुद्ध हुआ

    February 27, 2025

    अमूल्य है प्रेम

    February 18, 2025

    संयोग

    February 18, 2025

    Comments are closed.

    Don't Miss
    कॉर्पोरेट

    REC को वित्त वर्ष 2025 में ₹15,713 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ

    By Uday SarvodayaMay 8, 20250

    नई दिल्ली, 8 मई 2025: सरकारी स्वामित्व वाली आरईसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के…

    देश में ऑनलाइन लूडो के बढ़ते खतरे पर कैसे लगेगी लगाम

    May 7, 2025

    इन्हें अपराध से नहीं बल्कि अपराधी के धर्म से नफ़रत है

    May 7, 2025

    मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव रहेगी खास, 55 देशों के टूअर ऑपरेटर्स करेंगे शिरकत

    April 29, 2025
    Popular News

    2000 रुपये के नोट एक्सचेंज नियमों में बदलाव: अब तक बचे हुए नोट बदलने का समय बढ़ा, जानिए नए निर्देश

    January 8, 2024

    समय तय करेगा अयोध्या धाम किसको देगा फायदा कौन उठायेगा नुकसान

    January 1, 2024

    अति की हार

    June 6, 2024
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • About Us
    • Privacy Policy
    • Terms & Conditions
    • Contact Us
    © 2025 Powered by NM Media Solutions

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.