रिपोर्ट ¦ संतोष कुमार“खंड-खंड में जे बॉटल छी, गाठक एकटा सूत्र बनू।उठू जगु संघर्ष करू, नहि आब पाछा हटू।।”राष्ट्रीय अमात समाज कल्याण समिति दिल्ली प्रदेश कमेटी के द्वारा 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के शकूरपुर में बिहारी चौक पर समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष महानारायण राय के नेतृत्व में झंडो तोलन किया गया. झंडो तोलन के बाद केंद्रीय कार्यालय शकूरपुर में समिति का एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के दिल्ली में विस्तार और जाति के सभी लोगों के घर-घर संपर्क स्थापित कर जाति के हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया.विदित हो कि राष्ट्रीय अमात समाज कल्याण समिति दिल्ली में अमात जाति को संगठित कर राष्ट्रीय पहचान दिलाने एवं दिल्ली सरकार के जातीय सूची में नाम दर्ज कराने के लिए संघर्ष करती आ रही है, जिसमें कुछ हद तक उसे सफलता भी मिली है. अब कल्याण समिति टीम बनाकर दिल्ली में घर-घर संपर्क करने का अभियान चलाने जा रही है. उसने हर निचले स्तर पर कमेटी का निर्माण कर अपने आंदोलन को तेज करने और संगठन के विस्तार में सहयोग करने का फैसला लिया है.एक समय था, जब बिहारी चौक पर बिहार के लोगों को खड़ा होना भी मुश्किल होता था. बिहारी लोगों की जेब से ज़बर्दस्ती रुपया निकाल लिया जाता था और बिहारी कहकर चिढ़ाया जाता था. इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहते थे, जबकि यहां सभी गांव और जाति के लोग रहते हैं. 2008 में एक बार जातीय संगठन शुरू किया गया था, तो दूसरी जाति के लोग असहज महसूस करने लगे थे. यह वास्तव में बड़ी हिम्मत की बात है कि उसी बिहारी चौक पर ‘अमात्य’ के द्वारा झंडा फहराया गया. बिहारी चौक बिहारी एकता का प्रतीक है, लेकिन राष्ट्रीय अमात समाज कल्याण समिति ने साबित कर दिया कि बिहारी चौक का नेतृत्व अमात समाज के द्वारा हीं किया जायेगा.इस बैठक में मुख्य रूप से महानारायण राय, धर्मेन्द्र कुमार राय, विद्यानन्द राय, जय प्रकाश राय, आई.जे. राय, आनन्द राय, जितेन्द्र कुमार राय, इन्द्र कान्त राय, लाल बाबू राय, राम जपित राय, इन्दर कुमार राय , नीलांबर राय , प्रदीप कुमार राय, दिनेश कुमार राय,प्रमोद कुमार राय,,इन्दु राय, नरेश राय श्याम लाल राय, कुमलेश राय, श्याम राय, अशोक कुमार राय, पिताम्बर राय, बालेस्वर राय, धर्मचन्द राय आदि ने अपनी-अपनी बातों को रखा.
राष्ट्रीय अमात समाज ने गणतंत्र दिवस पर बिहारी चौक पर किया झंडो तोलन
Uday Sarvodaya | 29 Jan 2019 12:29 PM GMT
X
X
Updated : 29 Jan 2019 12:29 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire