आपसी खींचतान के बाद फाइनली बिहार में एनडीए की सीटों का बंटवारा हो ही गया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि लंबी चर्चा के बाद तय हुआ है कि बीजेपी, जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शाह ने कहा, ‘रामविलास पासवान को आगे आने वाले राज्यसभा चुनाव में एनडीए का प्रत्याशी बनाया जाएगा। एनडीए की गठबंधन की स्ट्रेंथ को देखकर तीनों पार्टियों ने फैसला लिया है। जल्द ही एनडीए का राजनीतिक अजेंडा लोगों के सामने लेकर जाएंगे।’सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए अमित शाह ने 2019 को लोकसभा चुनावों में 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। अमित शाह ने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। वहीं नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने भी कहा कि एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, चिराग पासवान मौजूद रहे।बिहार राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया रेमंड के साथ समझौता
एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान
Uday Sarvodaya | 23 Dec 2018 8:50 AM GMT
X
X
Updated : 23 Dec 2018 8:50 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire