पाकिस्तानी कैदी की जयपुर सेंट्रल जेल में हत्या राजस्थान के जयपुर सेंट्रल जेल में एक पाकिस्तानी कैदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बैरक में पाकिस्तानी बंदी का वहीं अन्य कैदियों से झगड़ा हो गया था. इस मारपीट में पाकिस्तानी कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया था.दिल्ली में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे पाक खिलाड़ीदिल्ली में आयोजित होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने कहा, “हमें सूचना मिली है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की वीजा प्रक्रिया चल रही है. अगर पाकिस्तान के शूटर आएंगे तो हम उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इजाजत देंगे.”सिर्फ जाहिल लोग ही पाक से जंग की बात करेंगे : महबूबा मुफ्तीपीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “ऐसे हालात में सिर्फ जाहिल लोग ही पाकिस्तन से जंग की बात करेंगे. दोनों ही देश परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं. जब दोनों देशों के पास संवाद का विकल्प है तो मुझे नहीं लगता कि जंग के सवाल उठते हैं.”पुलवामा हमला : एनआईए ने केस दर्ज कर शुरू की जांचपुलवामा आतंकी हमला मामले में एनआईए ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले एनआईए को इस मामले की जांच सौंपी गई थी. 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान चली गई थी.विश्व कप में पाकिस्तान से मैच न खेलना आसान नहीं : चेतन चौहानविश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की बात पर योगी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा, “वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना आसान नहीं है, क्योंकि हर टूर्नामेंट के अपने नियम होते हैं, और कई प्रतिभागी राष्ट्र हैं. अगर हम अपना कदम बाहर खींचते हैं, तो हमें परिणाम भुगतना पड़ सकता है. मुझे लगता है कि सरकार और बीसीसीआई इस पर विचार करेंगे.”बेगूसराय से कन्हैया कुमार का लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तयजेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से उनका लड़ना लगभग तय हो चुका है. पार्टी की जिला इकाई ने कन्हैया की उम्मीदवारी के लिए राज्य कार्यकारिणी को उनका नाम भेज कर दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मंजूरी मिलने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को होगी अयोध्या केस की सुनवाईसुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को अयोध्या केस की सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई के लिए गठित पांच जजों की पीठ में शामिल जस्टिस एसए बोबडे छुट्टी से लौट आए हैं.‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर यूपी के टुंडला के पास पथरावदेश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर पथराव हुआ है. ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना हुई थी. जिस वक्त ट्रेन टुंडला से गुजर रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से ट्रेन का एक शीशा टूट गया. हालांकि इस पथराव में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.आस्तीन का सांप हैं महबूबा मुफ्ती : गिरिराज सिंहकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आस्तीन का सांप कहा है. गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं महबूबा मुफ्ती को केवल इतना ही कहना चाहूंगा, वो पाकिस्तान को प्रेम करना छोड़ दें. भारत का खाती हैं, भारत का गाएं. आस्तीन का सांप न बनें.”अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों की सूची में डालने के लिए रूस भारत की करेगा मददरूस सरकार में मंत्री डेनिस मंटुरोव ने पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने में हम भारत की मदद करेंगे. पुलवामा आतंकी हमले पर हम शोक व्यक्त करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ रूस, भारत का समर्थन करता है.”सरकार कहेगी तो हम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप नहीं खेलेंगे : BCCI क्रिकेट विश्व कप के दौरान 'टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी या नहीं' के मुद्दे पर BCCI के सूत्रों ने कहा, "स्थिति कुछ समय के बाद स्पष्ट होगी, जब वर्ल्डकप करीब आ जाएगा. ICC का इससे कुछ लेना-देना नहीं है. अगर उस वक्त सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है, हम नहीं खेलेंगे."भोपाल में रोड कॉन्ट्रैक्टर के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापेमध्य प्रदेश के भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रोड कॉन्ट्रैक्टर निलय जैन के आवास और दफ्तर समेत चार ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. अब तक निलय जैन के आवास से एक करोड़ रुपये की नगदी, बैंक के लॉकर से 70 लाख रुपये और करीब 70 लाख रुपये के जेवरात जब्त किए जा चुके हैं.पुलवामा हमले पर न्यूजीलैंड संसद में निंदा प्रस्ताव पुलवामा हमले पर न्यूजीलैंड संसद में निंदा प्रस्ताव पास किया गया है. भारत समेत पूरी दुनिया में सीआरपीएफ पर हमले की कड़ी निंदा की जा रही है. इससे पहले फ्रांस ने कहा कि वह आतकंवादियों की अंतर्राष्ट्रीय सूची में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को शामिल करने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र में जल्द प्रस्ताव लाएगा.बीजेपी सरकार की नाकामी के चलते देश को खतरा : चंद्रबाबू नायडूआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पुलवामा हमले को लेकर दिए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर कहा, "उनके बयान को लेकर कई आपत्तियां हैं. सत्तारूढ़ पार्टी की अक्षमता के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. बीजेपी नेता अपनी ओछी हरकतों और गलत कामों से देश को छोटा बना रहे हैं.”मसूद अजहर के खिलाफ जल्द संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाया जाएगा : भारत में फ्रांस के राजदूतभारत में फ्रांस के राजदूत एलेग्जैंडर जीगलर ने पुलवामा आतंकी हमले पर कहा, “जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंवादियों की सूची में शामिल करने के लिए जल्द ही संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस की ओर से एक प्रस्ताव लाया जाएगा. हम ऐसा करने के लिए दो साल से कोशिश कर रहे हैं.”शहीदों के लिए कैंडल मार्च से जाम लगने पर 150 के खिलाफ केस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एनएच-9 पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस ने इस सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पाकिस्तानी कैदी की जयपुर सेंट्रल जेल में हत्या
Uday Sarvodaya | 20 Feb 2019 11:53 AM GMT
X
X
Updated : 20 Feb 2019 11:53 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire