प्रयागराज (उदय सर्वोदय स्टाफ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कुम्भ पहुंच कर पवित्र संगम में डुबकी भी लगाएंगे. गोरखपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सेना के विशेष हैलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे.जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.50 बजे पहुंचेंगे डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां 3 बजे संगम नोज पर स्नान करेंगे. इस दौरान मोदी संगम पर पूजा-अर्चना और गंगा आरती करेंगे. पंडित दीपू मिश्रा के नेतृत्व में पूजन संपन्न कराया जाएगा. इसके अलावा मोदी अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे.प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कुंभ के दौरान पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे. आजाद भारत में इससे पहले वर्ष 1954 के कुंभ में प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू ने मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाई थी.प्रधानमंत्री मोदी पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर देश के कल्याण की कामना करेंगे. संगम तट से ही दुनिया भर को स्वच्छता के साथ ही समरसता का संदेश भी देंगे. देशवासियों को आध्यात्मिक परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश भी उनका यह प्रवास देगा. यहीं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के बाद शाम लगभग 4:30 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. हेलीकॉप्टर से 4:45 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां शाम 5:10 बजे उनके दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले उन्होंने कुंभ का औपचारिक शुभारंभ 16 दिसंबर को किया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के दौरे पर, कुम्भ पहुंच करेंगे संगम स्नान
Uday Sarvodaya | 24 Feb 2019 5:12 AM GMT
X
X
Updated : 24 Feb 2019 5:12 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire