राफेल डील पर संसद की कार्यवाही हंगामें के भेंट चढ़ गई थी। इसको लेकर सबको इंतजार है कि आखिर अब क्या होगा। इस बीच राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज अहम फैसला आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की निगरानी में इस डील को लेकर जांच किए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर 14 दिसंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने इन याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई की थी और फैसला रिजर्व रख लिया था।एडवोकेट एम.एल. शर्मा ने इस डील की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। इसके बाद एक अन्य वकील विनीत ढांडा ने ऐसी मांग करते हुए अर्जी डाली थी। यही नहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इस डील के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ!यही नहीं इनके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी एवं ऐक्टिविस्ट एडवोकेट प्रशांत भूषण ने याचिका दायर कर सीबीआई को एफआईआर दर्ज कर डील में अनियमितता की जांच की मांग की थी। बता दें कि केंद्र सरकार विपक्ष के इन दावों को लगातार खारिज करती रही है कि 36 राफेल जेट विमानों की खरीद में कोई अनियमितता बरती गई है। यही नहीं सरकार ने इसकी कीमत का ब्योरा सार्वजनिक करने से भी इनकार कर दिया है।सिलवर जुबली कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी कांग्रेस – अजय माकनगौरतलब है कि भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल जेट विमानों की खरीद का 58,000 करोड़ रुपये में समझौता किया है। भारतीय एयर फोर्स के अपग्रेडेशन के प्लान के तहत यह डील की है। इन जेट्स को फ्रांस की दसॉ कंपनी ने तैयार किया है।
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Uday Sarvodaya | 14 Dec 2018 4:31 AM GMT
X
X
Updated : 14 Dec 2018 4:31 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire