रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह पद छोड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि गवर्नर के इस्तीफे के बाद अब डेप्युटी गवर्नर भी पद छोड़ सकते हैं।अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत- आईसीसीआईउर्जित पटेल ने कहा है व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। गौरतलब है कि उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।उन्होंने लिखा, आरबीआई स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआई के डायरेक्टर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के साथ तालमेल बिठाने में गर्वनर को दिक्कत आ रही थी। 11 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है तय है कि संसद का माहौल गरम होगा। खास बात यह है कि 11 दिसंबर को पांच राज्यों के परिणाम भी सामने आएंगें। जिसमें अभी तक के एक्जिट पोल में कांग्रेस काफी आगे दिख रही है।फिल्म मरूस्थल को निर्देशित करेंगे ‘संतोष ओझा’
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा
Uday Sarvodaya | 10 Dec 2018 12:22 PM GMT
X
X
Updated : 10 Dec 2018 12:22 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire