गुरुग्राम : आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने 20 अगस्त 2024 को 55वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया। यह 55वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी। इस अवसर पर आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री विवेक कुमार देवांगन ने बैठक की अध्यक्षता की और कंपनी के बोर्ड के सभी निवेशकों ने इसमें भाग लिया। वहीँ, इस अहम् बैठक में कई शेयरधारक भी मौजूद थे। बैठक के कोरम की तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद प्रबंध निदेशक श्री विवेक कुमार देवांगन ने वित्तीय प्रबंधन, आय-व्यय के आकलन तथा वृद्धि दर के तमाम पहलुओं पर गंभीरता से प्रकाश डाला। वे कहते हैं,- “हमने स्वीकृत ऋणों में असाधारण वृद्धि देखी है, जो 34% की वृद्धि के साथ 2023-24 में बढ़कर 3,58,816 करोड़ रुपये हो गई और अब तक का सबसे अधिक वार्षिक संवितरण 67% साल-दर-साल वृद्धि के साथ 1,61,462 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कुल आय पिछले वर्ष की तुलना में 20% बढ़कर 47,214 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा ₹14,019 करोड़ का शुद्ध लाभ भी मिला है, जो साल-दर-साल 27% की वृद्धि दर्शाता है। लोन बुक ₹5.09 लाख करोड़ पर मजबूत है, जिसमें साल-दर-साल 17% की वृद्धि दर है। इसके अतिरिक्त, हमारा पूंजी पर्याप्तता अनुपात 25.82% है, जो न्यूनतम आवश्यकता 15% से काफी अधिक है।
इसे भी पड़ें ⇒आरईसी के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन को विशिष्ट फेलो’ पुरस्कार
अपनी इन तमाम उपलब्धियों को बताने के सन्दर्भ वे ख़ुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि पिछली 9 तिमाहियों में हमारे पास कोई नया एनपीए नहीं है। हम भारत के ऊर्जा परिवर्तन में सबसे आगे हैं, अक्षय ऊर्जा ऋणों में ₹38,971 करोड़ का प्रबंधन कर रहे हैं और 2030 तक इसे हमारे अनुमानित ₹10 लाख करोड़ लोन बुक के लगभग 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं। दूसरी तरफ निदेशक मंडल ने ग्लोबल रिपोर्टिंग इनिशिएटिव (जीआरआई) यूनिवर्सल स्टैंडर्ड 2021 के साथ संरेखित आरईसी की पहली सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट कंपनी के पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) को व्यापक स्तर पर रेखांकित करती है।
इसे भी पड़ें ⇒शोमैन की जन्म शताब्दी: राजकपूर के लिए क्यों ‘दिल्ली दूर नहीं’ रही
वहीँ, श्री देवांगन ने कार्बन फुटप्रिंट के लिए एक निश्चित आधार रेखा निर्धारित किया है जो उत्सर्जन-शमन नीतियों को लागू करने में सहायता करेगी। जबकि उनके अनुसार परिचालन दक्षता हासिल करने, सामाजिक जिम्मेदारियों को बनाये रखने और उच्चतम शासन मानकों को संवेग में बनाये रखने के लिए हम समर्पित हैं। अंत में श्री देवांगन ने कंपनी के विकास और मजबूती बनाए रखने में निरंतर समर्थन और अटूट विश्वास के लिए सभी शेयरधारकों का आभार व्यक्त किये और आगे इसी तरह के विश्वास के साथ काम करने का आश्वासन भी दिए।