दिल्ली में कांग्रेस के नेता जगदीश शर्मा के घर पर शनिवार सुबह ईडी ने छापा मारा है। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर भी ले जाया गया। कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुझे उनके दफ्तर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी मुझे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले जा रहा है। जगदीश शर्मा वाड्रा के करीबी माने जाते हैं और जानकार इस छापे को उसी से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि शुक्रवार को दिल्ली और बेंगलुरू में कई जगह रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।जब तक पेंशन बहाल नहीं, तब तक चैन नहींयात्रा निकालने से कोई रोक नहीं सकता- शाहवहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े कई ठिकानों पर दिल्ली और बेंगलुरू में छापेमारी की थी। जिसके बाद कांग्रेस ने इस छापे को लोगों से ध्यान भटकाने प्रयास बताया। ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली में तीन ठिकानों पर और बेंगलुरू के कुछ जगहों पर पहुंचे।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रक्षा सौदे में कमिशन पाने के कथित आरोप के बाद वाड्रा से जुड़े ठिकानों पर यह तलाशी की गई है। छापे की यह खबर राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के कुछ ही मिनट बाद आई। गौरतलब है कि जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल आ रहे हैं इससे साफ लग रहा है कि कांग्रेस वापसी कर रही है। भाजपा को पूर्ण समर्थन नहीं मिल रहा है।
रोबर्ड वार्डा के नजदीकी जगदीश शर्मा के घर ई़डी ने मारा छापा
Uday Sarvodaya | 8 Dec 2018 7:36 AM GMT
X
X
Updated : 8 Dec 2018 7:36 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire