दिल्ली, ब्यूरो | देशभर में आतंकी धमकियों के चलते कुछ लोग सुर्ख़ियों में आने के लिए इस प्रकार कि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसकी कोई उम्मीद ही नहीं लगा सकता । गोल मार्केट में केन्द्रीय विद्यालय में एक युवक ने व्हाट्सएप पर वहां के शिक्षकों को सन्देश भेजा । सन्देश पढने के बाद सारे शिक्षकों के पाँव तले जमें खिसक गयी । और जल्दबाजी में विद्यालय के प्रिंसिपल ने इस घटना की जानकारी त्य्रांत पुलिस को दे दी। आरोपी ने संदेशों में विद्यालयों के अन्दर सीरियल ब्लास्ट होने की झूठी खबर दी थी । आरोपी ने मैसेज किया कि विद्यालय में टाइम बम रखा गया है, जो कि चार से पांच बजे के बीच फट जाएगा । पुलिस को खबर लगते ही आरोपी की ढूँढ़ खोज की गयी । आरोपी पकड़ में आ चुका है । आरोपी द्वारा भेजा गया सन्देश यह था -"केवी गोल मार्किट में टाइम बम रखा गया है, जो साढ़े चार से साढ़े 5 बजे के बीच फट जाएगा, 3-4-5 अक्टूबर को अलग-अलग जगहों पर केवी में सीरियल ब्लास्ट होंगे, इसे मज़ाक न समझो ये सच है, मैंने 3 दहशतगर्दों की बात सुनी है, आपको जानकारी देकर अपनी ज़िम्मेदारी से आज़ाद हो गया, प्लीज बच्चों को बचा लो । "पुलिस ने तुरंत मौके पर फौरन बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वाड को भेज दिया था । सबसे पहले पूरे स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया । और उसके बाद जांच की गयी । जांच के दौरान कुछ ना मिलने पर आरोपी की ढूंढ खोज की गयी । आरोपी के पकडे जाने के बाद पुलिस ने कारण पुछा तो तो आरोपी शारीक अख्तर ने बताया कि कुछ समय पहले उसका बाड़ा हिंदूराव में रहने वाले युवक से झगडा हुआ था । उस व्यक्ति को फ़साने के लिए ही अख्तर ने उसके नाम पर सिम लेकर सन्देश भेजा । इससे वो व्यक्ति गिरफ्त में भी आ जाता और अख्तर का बदला भी पूरा हो जाता । अआप्को बता दें कि शारिक जिसे फंसाना चाहता था वह व्यक्ति पिछले पांच सालों से विद्यालय में बच्चों के एडमिशन करवाने का कार्य कर रहा था ।
केन्द्रीय विद्यालय में फैलाई सीरियल ब्लास्ट कि अफवाह, आरोपी गिरफ्तार
Uday Sarvodaya | 5 Oct 2019 9:15 AM GMT
X
X
Updated : 5 Oct 2019 9:15 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire