मुंबई, ब्यूरो| देशभर से पहले दिन की कमाई के मामले में प्रभास की ही बाहुबली 2 रही है और इसके बाद ‘साहो’ दूसरे नंबर पर आ गई है। इस दौरान ‘साहो’ ने ‘2.0’ ‘एवेंजर्स-एंडगेम’ और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ जैसी फिल्मों को कोसों पीछे छोड़ दिया। जबकि दूसरे ही दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई को काफी बड़ा झटका लगा। शनिवार को मामला पूरे इंडिया को मिलाकर केवल 53 करोड़ रुपए पर ही ठहर गया। इसमें सबसे बड़े नंबर्स फिल्म के हिंदी वर्ज़न से ही आए थे। फिल्म ने नॉर्थ इंडिया से 25.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।शुक्रवार को प्रभास और श्रद्धा कपूर की ‘साहो’ फिल्म रिलीज़ हुई है। फिल्म को लेकर जनता में क्रेज तो भरपूर था, लेकिन फिल्म के रिव्यूज़ के हिसाब से लगा कि कमाई तो हो ना हो खिन इज्जत का फलूदा ना हो जाए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ‘साहो’ ने थिएटर्स में अब तक अपना होल्ड बरकरार रखा है। अगर शुरूआती दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने देशभर से 88 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें सबसे ज्यादा हिंदी वर्ज़न का योगदान रहा था, जो की 24.40 करोड़ रुपए का था।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी साहो...
Uday Sarvodaya | 2 Sep 2019 12:48 PM GMT
X
X
Updated : 2 Sep 2019 12:48 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire