नई दिल्ली (बॉलीवुड डेस्क): हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है. सपना हाल ही में बड़ी बेबाकी से पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करती और राहुल गांधी पर तंज कसती नजर आईं. वहीं ट्विटर पर सपना को फॉलो करने वाले लाखों लोग उनका ऐसा अंदाज देखकर दंग रह गए. सपना को जहां लोगों ने सपोर्ट किया वहीं वे अपने इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी हो गईं.बुधवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'मोदी जी आप तो केवल प्रेरित करते हैं भाजपा को वोट देने के लिए, लेकिन राहुल गांधी मजबूर कर देते हैं भाजपा को वोट डालने के लिए.' वहीं सपना ने जैसे ही ये ट्वीट शेयर किया.. बवाल हो गया. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें एक तरफ जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था. वहीं दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था. शायद यही कारण था कि शाम होते-होते सपना ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.बता दें कि सपना पहले भी कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती नजर आ चुकी हैं. इससे पहले सपना चौधरी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही थी, जिसमें उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को सलाम करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी.बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. उनकी फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में सपना के साथ कई न्यूकर्स नजर आ चुके हैं. ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन सपना को काफी तारीफें मिल रही हैं. इस फिल्म में उनके बिंदास अंदाज को लोगों ने पसंद किया और कुछ ने तो उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रेश फेस' भी बताया.बता दें कि वे रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 में नजर आ चुकी हैं. उन्हें इसी रिएलिटी शो से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. उन्हें 'बिग बॉस' के बाद न सिर्फ सेलेब्रिटी की तौर पर पहचाना जाने लगा बल्कि कई मॉडलिंग और म्यूजिक एल्बम के प्रोजेक्ट्स भी मिले.
सपना चौधरी ने राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात!
Uday Sarvodaya | 14 March 2019 7:53 AM GMT
X
X
Updated : 14 March 2019 7:53 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire