नईदिल्ली-सरकार ने शक्तिकांता दास को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया है। गौरतलब है कि उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था। उनकी सरकार से तनातनी चल रही थी। शक्तिकांता दास की नियुक्ति कैबिनेट की कमेटी ने मंजूरी दे दी है। उनको 3 साल के लिए गवर्नर बनाया गया है।आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफाशक्तिकांता दास पूर्व इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी रहे हैं। वो 2015 से 2017 तक इस पद पर थे। उन्होंने केंद्रीय बैंक के साथ बहुत नजदीकी से काम किया है। अभी वह फाइनेंस कमीशन के मेंबर हैं। साथ ही वो जी20 में सरकार के प्रतिनिधि भी हैं। पीएम मोदी ही दास को वित्त मंत्रालय में लाए थे। वह पहले रिवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर आए थे। इसके बाद इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी बन गए। नोटबंदी के दौरान 2016 में उन्होंने ही पूरे अभियान की अगुआई की थी। वह नोटबंदी को लेकर काफी मुखर थे। पिछले साल उन्होंने भारत की रेटिंग को लेकर ग्लोबल एंजेसियों की आलोचना भी की थी। उन्होंने बजट डिवीजन में बड़ा काम किया है।राहुल गांधी के नेतृत्व का ही है कमाल : सरफराज सिद्दीकी
शक्तिकांता दास बने नए आरबीआई गवर्नर
Uday Sarvodaya | 11 Dec 2018 2:04 PM GMT
X
X
Updated : 11 Dec 2018 2:04 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire