शेख हसीना बांग्लादेश की 5वीं बार बनने जा रही प्रधानमंत्री

schedule
2024-01-08 | 07:20h
update
2024-01-08 | 08:23h
person
Uday Sarvodaya
domain
Uday Sarvodaya

शेख हसीना दोबारा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद पर बैठने जा रही हैं। उनकी पार्टी अवामी लीग ने रविवार को लगातार चौथी बार आम चुनाव जीता। उनकी पार्टी ने इस चुनाव में दो-तिहाई सीटें जीती हैं, जिसका मुख्य विपक्षी बीएनपी और उसके सहयोगियों ने बहिष्कार किया था.

रविवार को दिनभर चले मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू होने पर हसीना की पार्टी ने संसद की 300 में से 200 सीटों पर विजयश्री हासिल की। यह लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार है जब अवामी लीग ने हसीना के नेतृत्व में चुनाव जीता है।

हिंसा की कुछ घटनाओं और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बहिष्कार के साथ मतदाताओं ने रविवार को बांग्लादेश के आम चुनाव से मुंह मोड़ लिया। शाम चार बजे तक मात्र 40 फीसदी मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण 7 केंद्रों पर मतदान रोक दिया गया. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ. चुनाव आयोग के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम ने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं थी और मतदाता आसानी से वोट डाल सके।

आज बांग्लादेश में रिजल्ट का दिन है। रविवार को हुए मतदान के बाद मतगणना अब भी जारी है। हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 200 सीट पर जीत दर्ज की. बात दें कि शेख हसीना 5वीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी। तो वहीं कई लोग शेख की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुलना कर रहे हैं।

#BangladeshElections #BangladeshProgress #PrimeMinister #SheikhHasina #WomenLeadership
समाज

महाराष्ट्र (वर्धा): महात्मा गांधी अंतरराष्ट्री य हिंदी विश्वतविद्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्व जारोहण…

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
udaysarvodaya.com
Privacy & Terms of Use:
udaysarvodaya.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.05.2024 - 01:39:44
Privacy-Data & cookie usage: