नाभा। पटियाला में 7 को शिअद की होने वाली रैली कांग्रेस की जड़ें हिला देगी। अकाली दल ने हमेशा पंजाब में भाईचारे की सांझ को कायम किया व सभी धर्मो का आदर किया है। इन शब्दों का प्रगटावा पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने आज भादसो रोड स्थित खटड़ा पैलेस में शिरोमणी अकाली दल हलका इंचार्ज बाबू कबीर दास द्वारा रखी एक बैठक में बोलते किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह को सलाह देते हुए कहा कि वह रैलियों को करने की बजाय चुनावों में पंजाब के लोगों से जो वादे किए थे उनको पूरा करे। रैलियां करना विरोधी पार्टियों का कार्य है न कि काबिज सरकार का। बादल ने आगे कहा कि 7 अक्तूबर को पटियाला में की जा रही जबर विरोधी रैली का मुख्य उद्देश्य कैप्टन सरकार द्वारा लोगों को वोट डालने के अधिकार को छीनने की कोशिश का विरोध है व वो हमेशा कांग्रेस की ज्यादतियों के खिलाफ लड़ते रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेरे 70 साल की राजनीति के इस सफर में पहले ऐसे कभी नहीं हुआ जो इस बार कांग्रेस सरकार ने किया। देखते ही देखते इस बैठक में भारी संख्या में अकाली वर्कर ने शिरक्त की। इस अवसर पर हलकामुखी बाबू कबीर दास, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, हरि सिंह हलका इंचार्ज धुरी, सतबीर खटड़ा हलका इंचार्ज पटियाला दिहाती, रणधीर सिंह रखड़ा पूर्व चेयमैन, सतविंदर सिह टोहड़ा, गुरसेवक सिंह गोलू, धर्म सिंह धारौकी, लाल सिंह रणजीतगढ़, बलतेज सिंह खोख, गुरतेज सिंह कोल, सोनी चौधरीमाजरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरिंदर गर्ग, नाभा मंडल अध्यक्ष नवदीप बावा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल शर्मा, जिला महासचिव बीजेपी एडवोकेट योगश खत्री, अमर चंद कथूरिया, गौरव जलोटा, राजेश बांसल बब्बू शहरी अध्यक्ष शिरोमणी अकाली दल, कुलविंदर सिंह राजू, अनिल गुप्ता सीनियर अकाली नेता आदि भारी संख्या में अकाली भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस की जड़ें हिला देगी शिअद की पटियाला रैली : प्रकाश सिंह बादल
Uday Sarvodaya | 3 Oct 2018 5:46 AM GMT
X
X
Updated : 3 Oct 2018 5:46 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire