नई दिल्ली, ब्यूरो | देश में फ़ूड डिलीवरी एप का भारी कम्पीटीशन चल रहा है । इस कम्पीटीशन के चलते swiggy फ़ूड एप ने 18 महीनों के अन्दर 3 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा किया है । कम्पनी का दावा है कि इस रिक्रूटमेंट के बाद swiggy रेलवे तथा सेना के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी एम्प्लायर कम्पनी बन जायेगी । आपको बता दें कि इस भर्ती के बाद swiggy के ओआस कुल पांच लाख कर्मचारियों का स्टाफ हो जाएगा । एक सालाना टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस गीगाबाइट्स को संबोधित करते हुए Swiggy के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष मजेटी ने कहा कि हमारे बढ़त के अनुमान यदि जारी रहे, तो अगले कुछ साल में ही हम सेना और भारतीय रेल के बाद तीसरे बड़े एम्प्लॉयर हो जाएंगे ।आपको बता दें कि वर्तमान में Swiggy के पास 2.1 लाख सक्रिय डिलिवरी स्टाफ हैं और करीब 8,000 स्थायी कॉरपोरेट कर्मचारी हैं । Swiggy की प्रतिद्वंद्वी कंपनी Zomato के पास सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक 2.3 लाख डिलिवरी एग्जीक्यूटिव्स थे । इसके अलावा ऑनलाइन रिटेल कंपनी Flipkart के पास 1 लाख डिलिवरी एग्जीक्यूटिव हैं । मजेटी का कहना है कि अगले 10-15 साल में कंपनी का लक्ष्य ऐसे 10 करोड़ सक्रिय ग्राहक हासिल करने का है । Swiggy करीब 3.3 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाली कंपनी है और भारत के करीब 500 शहरों में सक्रिय है । आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो इसके प्लेटफॉर्म से हर साल करीब 50 करोड़ ऑर्डर दिए जाते हैं ।
swiggy फ़ूड एप डेढ़ साल में दे सकता है 3 लाख लोगों को रोजगार
Uday Sarvodaya | 21 Oct 2019 10:29 AM GMT
X
X
Updated : 21 Oct 2019 10:29 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire