तमिलनाडु, ब्यूरो | तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक युवती को अपने कुत्ते से इतना ज्यादा प्यार था कि उससे जुदा होने की बात को वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय कविता नाम की एक निजी सेक्टर की कर्मचारी को उसके पिता ने अपने पालतू कुत्ते से अलग होने के लिए कहा था। मगर वह अपने पालतू कुत्ते को इतना प्यार करती थी कि उससे यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और इतना बड़ा कदम उठा लिया। कविता का पालतू सीजर पिछले दो साल से उसके साथ रह रहा था।बुधवार रात को तेज बारिश और बिजली कड़कने की वजह से कुत्ता इतना ज्यादा डर गया कि वह तेज—तेज भौंकने लगा। लगातार भौंकने की वजह से पड़ोसी शिकायत करने के लिए पहुंच गए। अगले दिन कविता के पिता ने उसे डांट लगाई और कुत्ते को कहीं दूर छोड़कर आने के लिए कह दिया। पिता की डांट और कुत्ते को दूर छोड़कर आने का आदेश कविता को नागवार गुजरा। गुरुवार देर शाम उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक पत्र भी मिला है, जिसे कथित तौर पर कविता द्वारा लिखा गया बताया गया है। इस पत्र में उसने अपने माता—पिता, दादी और भाई को अपने कुत्ते की देखभाल करने को कहा है। अपने कदम पर माफी मांगते हुए उसने परिजनों को हर हफ्ते मंदिर जाने के लिए भी कहा है।
तमिलनाडू : पालतू कुत्ते से अलग होना नहीं हुआ बर्दाश्त तो की खुदखुशी
Uday Sarvodaya | 2 Nov 2019 8:46 AM GMT
X
X
Updated : 2 Nov 2019 8:46 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire