नई दिल्ली (बॉलीवुड डेस्क): पिंक, सूरमा और मुल्क जैसी बेहतरीन फ़िल्मों से बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से सीरियस इमेज बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान कई बिंदास ख़ुलासे किए. हाल ही में बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई फ़िल्म 'बदला' में तापसी एक शादी शुदा महिला हैं जिसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर होता है. तापसी से जब उनके इस किरदार और शादी शुदा ज़िंदगी पर उनकी राय पूछी गयी तो जवाब में तापसी बोल्ड अन्दाज़ में जवाब देते हुए कहती हैं कि अगर शादी शुदा ज़िंदगी में आपकी पटरी पति से ठीक ताल मेल नहीं खा रही हो तो आप तलाक़ लें और अलग हो जाएं.तापसी बातचीत को बढ़ाते हुए आगे कहती हैं, हालाँकि मैं तलाक़ और क़ानूनी प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा नहीं जानती हूं लेकिन मेरी पर्सनल राय है कि जिस रिश्ते में प्यार और सम्मान ना हो उसमें अलग हो जाना ही बेहतर है. तापसी कहती हैं कि बड़ी सिंपल सी बात है, अपनी लाइफ मत खराब करो. अगर आपकी पार्ट्नर से नहीं जम रही तो क्या हुआ यह लाइफ का अंत थोड़ी ही है.रिश्तों में बदले की भावना पर तापसी बातचीत करते हुए कहती हैं कि असल जिंदगी में भी कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो दिल को ठेस पहुंचाती हैं. ऐसे में फिर हम भी उस शख़्स से बदला लेने पर उतारू हो जाते हैं. हम इंसान ही हैं, अब वह तो कोई महापुरुष ही होगा, जिसका मन बदला लेने का न करता हो. उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं ज्यादा देर तक किसी इंसान के साथ बदले की भावना नहीं रखनी चाहिए. तापसी कहती हैं कि इस तरह की भावना से आपकी हेल्थ ही खराब होती है. और मेरा इस मामले में तर्क थोड़ा अलग है मेरा मानना है कि सामने वाले को अपनी सफलता से मात दे दी जाए क्योंकि सक्सेस से दी गई मात सबसे बड़ी होती है.आपको बता दे हाल ही में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फ़िल्म 'बदला' बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई है और फ़िल्म बिज़नेस के मामले में काफ़ी अच्छी कमाई कर रही है.
तापसी की सलाह- पति से पटरी न खाए तो करें ये काम...
Uday Sarvodaya | 12 March 2019 12:27 PM GMT
X
X
Updated : 12 March 2019 12:27 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire