ओड़िशा, ब्यूरो | नया MV ऐक्ट लागू होने के शुरुआती चार दिनों में ही ओडिशा को 88 लाख रुपये चालान से मिल चुके हैं। ये बाकी राज्यों से ज़्यादा है। अभी दो-तीन दिन पहले भुवनेश्वर के एक ऑटो रिक्शा चालक की ख़बर आई थी। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। न ही RC और इंश्योरेंस ही था। ऊपर से वो शराब पीकर ऑटो चला रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने उसका कुल मिलाकर 47,500 रुपये का चालान काटा। ओडिशा के परिवहन विभाग ने अलग से एक कॉल सेंटर भी शुरू किया है। ताकि मोटर वाहन अधिनियम से जुड़ी लोगों की शिकायतें और परेशानियां सुनी जा सकें। ऐसे ही नागालैंड की कंपनी BLA इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का एक ट्रक ओडिशा के अंगुल जिले से होते हुए छत्तीसगढ़ जा रहा था। इसके अंदर JCB मशीन की ढुलाई की जा रही थी।संबलपुर के पास ट्रैफिक पुलिस ने इसे देखा और रुकवाया और ट्रक चालक अशोक जादव पर 86,500 का चालान चिपका दिया। यह चालान अभी तक का सबसे बड़ा चालान बताया जा रहा है । चालान तो 86,500 रुपये का कटा, मगर फिर ट्रक ड्राइवर ने काफी देर तक ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया, फिर ये तय हुआ कि वो 70,000 रुपये देकर अपना ट्रक छुड़ा ले जाए। 6 सितंबर को ड्राइवर ने ट्रक छुड़वाया ।
ओडिशा में कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान
Uday Sarvodaya | 9 Sep 2019 8:40 AM GMT
X
X
Updated : 9 Sep 2019 8:40 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire