नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) : मैसूर में एक सभा के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा महिला से बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है. कई नेताओं ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. हुआ यह कि सिद्धारमैया महिला के सवाल पूछने पर भड़क गए और उसके हाथ से माइक छीन लिया, लेकिन ऐसे में उसका दुपट्टा खिंच गया.https://twitter.com/ANI/status/1089837251553460229दरअसल, महिला ने सिद्धारमैया से कहा कि आप इससे पहले चुनाव के समय ही यहां आए थे. इसी के बाद महिला पर वो भड़क गए. थोड़ी कहासुनी के बाद पूर्व सीएम पहले तो महिला को वहां से बाहर जाने को कहते हैं और फिर धमकी भरे लहजे में उसे पीछे धकेलते हुए चुपचाप बैठने को कहते हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यनमंत्री सिद्धारमैया से जुड़े इस घटना को वहां मौजूद कई लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद सिद्धारमैया कुछ राजनेताओं से लेकर आम आदमी तक के निशाने पर आ गए.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह सिद्धरमैया साथ क्या करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि जिस तरह से सिद्धरमैया ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, यह एक अपराध भी है. इसी से पता चलता है कि वो महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं.https://twitter.com/ANI/status/1089841730474496000बवाल बढ़ा तो सिद्धारमैया ने मांगी माफीसिद्धारमैया ने महिला से माफी मांगते हुये कहा, “जब मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खामोश रहने के लिए कह रहा था, उसी वक्त यह घटना हुई. यह महज एक एक घटना है. मेरा इरादा कोई गलत नहीं था. वो महिला मेरी बहन जैसी हैं. मैं उन्हें 15 सालों से जानता हूं.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने छीना माइक, खिंच गया दुपट्टा, लोगों ने कहा- ये क्या किया?
Uday Sarvodaya | 29 Jan 2019 7:07 AM GMT
X
X
Updated : 29 Jan 2019 7:07 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire