नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) : लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि नई सूची में यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता राज बब्बर की सीट बदल दी गई है. अब वे मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उतारा गया है.देर रात कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, त्रिपुरा की 2, महाराष्ट्र की 5, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है.कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने भी देर रात प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की. आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. तो वहीं, दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था. इस तरह अब तक कुल 220 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है.
कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में राज बब्बर और इमरान प्रतापगढ़ी का भी नाम
Uday Sarvodaya | 23 March 2019 6:10 AM GMT
X
X
Updated : 23 March 2019 6:10 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire