4 फरवरी सोमवार को दूसरा प्रमुख शाही स्नान सम्पन्न हो गया. इस स्नान पर्व पर तकरीबन दो करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, लेकिन आकर्षण का केंद्र रहे साधु-संत, विशेषकर नागा साधु.इसे भी पढ़ें...शाही स्नान पर प्रयागराज में रिकॉर्ड 2.25 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकीप्रयागराज में अमरत्व स्नान के लिए संगम घाट पर सबसे पहले सोमवार सुबह 6.15 बजे महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा ने स्नान किया. इसके बाद श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, तपोनिधि श्री पंचायती आनंद, पंचदशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि, आह्वान अखाड़े के संतों ने डुबकी लगाई. 'उदय सर्वोदय' के फोटो एडिटर सुधांशु केशरवानी ने इस अलौकिक दृश्य की शानदार तस्वीरें लीं, जो पेश है आपके लिए...[metaslider id=3662]
Updated : 4 Feb 2019 1:47 PM GMT
Next Story