केरल, ब्यूरो | आधुनिक काल में लुटेरों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर रखा है। कभी हाथ का पर्स तो कभी गले की चैन। अब लुटेरों की कोशिश कामयाब हो या नाकामयाब, लेकिन इस चकार में आम जनता को काफी नुक्सान उठाना पड़ जाता है। कुछ जख्मी हो जाते हैं तो कुछ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। इसी तरीके का एक मामला केरल से सामने आया है। कुछ लुटेरों ने एक उबर ड्राईवर के साथ मार पीट करके गाडी लूटने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे इस काम में नाकामयाब रहे और फरार हो गये।दरअसल केरल केरल के त्रिसूर में उबर ड्राइवर पर हमला करके गाड़ी लूटने की कोशिश की गई। पुलिस की तत्परता के कारण लुटेरे वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। पुलिस के मुताबिक, त्रिसूर के केएसआरटीसी बस स्टैंड से दो यात्री एक उबर टैक्सी में सवार हुए। जब वे पुदुक्कड़ के पास पहुंचे तो एक यात्री ने ड्राइवर राजेश के सिर पर हमला किया और उसे बाहर फेंक दिया। ड्राइवर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया। इसके बाद खुद को घिरता देख लुटेरे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वहीं इस घटना में ड्राइवर राजेश को सिर पर चोट आई। राजेश को फर्स्ट एड देकर भेज दिया गया है, लेकिन लुटेरों की तलाश अभी भी जारी है।
उबर ड्राईवर के साथ मार-पीट कर की लूटने की नाकाम कोशिश
Uday Sarvodaya | 15 Oct 2019 11:56 AM GMT
X
X
Updated : 15 Oct 2019 11:56 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire