आरके यादव/ रमन वर्मा
महराजगंज: निचलौल तहसील ग्राम पंचायत रौतार में पहली बार प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया। दरअसल ग्राम पंचायत रौतार के कुछ लोगो ने बंजर जमीन पर कब्जा कर लिया था। जब मामला प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा तो ग्राम पंचायत रौतार में आकर अतिक्रमण को हटवाया। हालांकि प्रशासन ने पूरे अतिक्रमण को नहीं हटाया।
सवाल ये उठता है कि अतिक्रमण हटाते हुए प्रशासन ने भेदभाव क्यों किया? ग्राम पंचायत रौतार में बहुत से लोग कब्जा किए हुए हैं, लेकिन सबको क्यों नहीं हटाया गया? लोगों ने इस बाबत जब लेखपाल गजेंद्र भारती से पूछना चाहा तो उन्होने नजरअंदाज कर दिया और कहा कि उसके बारे में हमको जानकारी नही है।
जब लेखपाल को ग्राम पंचायत में कुल कितना अवैध कब्जा हुआ है, इसके बारे में नहीं जानकारी है तो कार्रवाई कैसे कर दी। इस बारे में पत्रकारों ने जब लेखपाल गजेंद्र भारती से बात करनी चाहिए तो लेखपाल ने बात करने से इनकार किया और कहा कि मैं इस अतिक्रमण के बारे में कुछ नहीं बताऊंगा, जब तक हमारे उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य नहीं कहेंगे।