आरके यादव
महराजगंज: जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पंचायत निरीक्षक (उद्योग) सदर जाहिद अली खाँ को शासकीय कार्यो की अवहेलना तथा कार्यो में शिथिलता व शासन-विभाग के पत्रों का स्पष्टीकरण न देने के उपरान्त घोर लापरवाही मानते हुए शासन, कार्यालय निदेशक पंचायतीराज विभाग द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।
जाहिद अली खाँ अब जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर से सम्बद्ध होंगे। प्रख्यापित अनुशासनिक कार्यवाही में विधिवत आरोप पत्र देकर जांच कार्यवाही पूर्ण करके आख्या दो माह में उपलब्ध कराने हेतु सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक) महराजगंज को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलम्बन अवधि में वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 के अनुसार प्राविधानो के अन्तर्गत जीवन निर्वाहन भत्ते की धनराशि, अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी।
Updated : 22 Feb 2021 2:12 PM GMT
Next Story