मुंबई (बॉलीवुड डेस्क) : शाहरुख़ खान ने बीते दिनों ट्विटर अकाउंट से अपने प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बदला’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि अब माहौल बदला-बदला सा लग रहा है, वहीं इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा था, 'मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं अमिताभ बच्चन साहब! तैयार रहिएगा.'अब इसके जवाब में अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'अरे भाई शाहरुख़ खान, बदला लेने का टाइम तो निकल गया... अब तो सब को बदला देने का टाइम है.' यह बात उन्होंने अपनी फिल्म 'बदला' के संदर्भ में कही, जिसका निर्माण शाहरुख की ही कंपनी कर रही है. इसका टीजर मंगलवार को जारी किया गया. यहां देखें फिल्म 'बदला' का ट्रेलर...https://youtu.be/mSlgu8AQAd4बता दें कि फिल्म 'पिंक' के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर सिनेमा के परदे पर दिखेगी. फिल्म 'बदला' में दोनों साथ नज़र आएंगे. ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि तापसी और अमिताभ इस बार एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाते दिखेंगे. यह फिल्म शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बन रही है.फिलहाल सोशल मीडिया पर किंग खान और महानायक की ऐसी बातचीत देखकर फैन्स काफी खुश थे. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म 8 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
देखिये अमिताभ बच्चन का ‘बदला’, ट्रेलर हुआ जारी
Uday Sarvodaya | 12 Feb 2019 9:44 AM GMT
X
X
Updated : 12 Feb 2019 9:44 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire