विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद सांसद ने उत्तर प्रदेश के नेतृत्व पर सवाल उठाने लग गए हैं। जिसमें सासंद ने आरोप लगाए हैं कि जिस प्रकार से योगी ने भगवान की जाति बताने लगे हैं इसका नुकसान हुआ है।राहुल गांधी के नेतृत्व का ही है कमाल : सरफराज सिद्दीकीभाजपा सांसद संजय काकड़े ने पार्टी के दिग्गज नेताओं पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को हार झलेनी पड़ेगी, लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजों ने चौंका दिया है। मुझे लगता है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के विकास के जो वादे किए थे, वह शायद भुला बैठे हैं और अब पार्टी राम मंदिर, मूर्ति और शहरों के नाम बदलने में लगी हुई है।एक साल के अंदर राहुल ने दिखाया दमसांसद ने आगे अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। संजय काकड़े ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के बेतुकी बयानबाजी को रोकने के लिए कहूंगा, क्योंकि ये नेता हनुमान की जाति, राम मंदिर और केवल शहरों के नाम बदलने की बात कहते हैं।
योगी के बयानबाजी ने हराया-संजय काकड़े
Uday Sarvodaya | 11 Dec 2018 2:36 PM GMT
X
X
Updated : 11 Dec 2018 2:36 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire