देश की राजधानी, दिल्ली और गृह प्रदेश के साथ ही विभिन्न प्रदेशों तथा समंदर पार के अनेक देशों में दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव श्रीवास्तव के सम्मान-ताज में एक और सितारा जड़ गया। योग्यता को महिमा प्रदान करने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम यूपी की राजधानी लखनऊ में हुआ। अवसर था इंडियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलोजी के तत्वावधान में आयोजित क्लिनिकल कार्डियोलोजी एवं इको कार्डियोग्राफी के ग्यारहवें अधिवेशन का। आयोजन निराला नगर स्थित एक होटल में किया गया था।
इंडियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलोजी की लखनऊ शाखा की ओर से इस मौके पर डॉ. श्रीवास्तव समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब आठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
डॉ. राजीव श्रीवास्तव को जहां उदघाटन सत्र में लारी कार्डियोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीएस नारायण अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया, वहीं, बीएचयू में नेफ्रोलॉजी के एचओडी, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. कमलाकर त्रिपाठी ने उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी के पूर्व डॉ. पीके जैन मुख्य आतिथ्य में संपन्न समारोह के मंच पर हिंद मेडिकल कॉलेज के डॉ. आमोद सचान व डॉ. राजशेखर तथा डॉ. साजिद अंसारी, आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एडीआई आदि ने मंच की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर केजीएमसी, लखनऊ के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नरसिंह वर्मा की मौजूदगी खास रही।
यह जानकारी बीते शनिवार को खुद डॉ. श्रीवास्तव गृह नगर सुल्तानपुर में आयोजित जिला सुरक्षा संगठन के ऊनी वस्त्र वितरण समारोह में एक सवाल के जवाब में दी।
उन्होंने हृदय रोगियों के लिए इकोकार्डियोग्राफी के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह विशेष जांच वे 2001से कर रहे हैं।
सामाजिक सद्भाव कायम करने में सतत् संपृक्त, रजत जयंती वर्ष की ओर अग्रसर नागरिक सुरक्षा संगठन ने करीब 350 जरूरतमंदों को कम्बल, वस्त्र तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की। इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए करीब दर्जन भर प्रबुद्धजनों को भी अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। सम्मान व वस्त्र वितरण में संगठन अध्यक्ष श्रीवास्तव, महासचिव मोहम्मद इलियास, प्रमुख संयोजक स. बलदेव सिंह, समाजसेवी करतार केशव, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए के सिंह, कमलनयन पांडेय सहभागी रहे।
डॉ. श्रीवास्तव के सम्मान की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. सिंह समेत सभी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि इस सम्मान से पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है।