जैसलमेर : विश्व प्रसिद्ध डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर 2025 का भव्य शुभारंभ पोकरण से हुआ। यह चार दिवसीय आयोजन 9 से 12 फरवरी तक चलेगा, जिसमें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम “जॉली जॉयफुल जैसलमेर” रखा गया है, जो इस आयोजन की उमंग को दोगुना कर रहा है।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक( जैसलमेर) कमलेश्नर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने इस उत्सव को सफल बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार विदेशी पर्यटकों की भागीदारी भी बढ़ी है, जिससे जैसलमेर पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है। राजस्थान सरकार इस फेस्टिवल को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पर्यटन कार्यक्रमों से जोड़ने की योजना बना रही है।
शोभायात्रा से हुआ भव्य आगाज: पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने पोकरण फोर्ट से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नेपालेश्वर महादेव की आरती के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। शोभायात्रा में लोक कलाकारों, सजे-धजे ऊंटों और मिस्टर एवं मिस पोकरण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीएसएफ के ऊंट दस्ते ने इस शोभायात्रा को और भव्य बना दिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, पोकरण एसडीएम प्रभजोत सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियांः मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ गुब्बारे उड़ाकर छोड़कर मेले की शुरुआत की गई। स्थानीय कलाकारों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रमुख आकर्षणों में जलाल खां के भजन, रेंवताराम भील का भवाई नृत्य, सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का लोक नृत्य और राजस्थानी पैरोडी गीतों पर डेजर्ट पब्लिक स्कूल के छात्रों की प्रस्तुति शामिल रही। लाखे खां एवं कवंराज एंड पार्टी ने अपनी मधुर लोक धुनों से समां बांध दिया।
ग्रामीण खेलों ने जमाया रंग : ग्रामीण खेलों में साफा बांधो प्रतियोगिता, मिस्टर पोकरण और मिस पोकरण प्रतियोगिता, रस्साकशी, कुश्ती और ऊंट पोलो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस वर्ष गोपालसिंह भाटी मिस्टर पोकरण और अभिलाषा चौधरी मिस पोकरण बनीं। पुरुष वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में महादेव क्लब और महिला वर्ग में पीएल जिम विजेता रहे।
विशेष आकर्षण: डेजर्ट फेस्टिवल 2025 में स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और जैसलमेर की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा, इस फेस्टिवल में भारतीय वायुसेना का ड्रिल शो, ऊंट दौड़, मांडणा कला प्रदर्शनी, कबीर कैफे बैंड की प्रस्तुति और पंजाबी गायक “काका” का लाइव शो जैसे आकर्षण शामिल होंगे।
- 10 फरवरी 2025 (जैसलमेर)
सुबह 7:30 से 8:30 बजे – गड़ीसर झीलः लोक वाद्य यंत्रों के साथ योग सत्र, सुबह 9:30 से 10:00 बजे डेडासर स्टेडियम- लोक कलाकारों का प्रदर्शन एवं सुबह 10:00 से 11:00 बजे ऊंट प्रतियोगिताएं, ऊंट सजावट
‘शान-ए-मरुधरा’, 11:00 से 11:30 बजे – भारतीय वायुसेना द्वारा ड्रिल शो व ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं
मटका दौड़, रस्साकशी, जिम्नास्टिक शो व कुश्ती मुकाबले, 12:30 से 1:00 बजेऊंट पोलो मैच व दोपहर 1:00 से 2:00 बजे सीमा सुरक्षा बल का कैमल शो। शाम 4:30 से 5:30 बजे हेरिटेज वॉक मार्ग ऐतिहासिक स्थलों की सैर. शाम 5:30 से 7:00 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में कला एवं क्राफ्ट बाजार
स्थानीय कलाकारों का प्रदर्शन, क्षेत्रीय समूहों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति व रात 8:00 से 10:00 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ही पंजाबी गायक “काका” द्वारा सेलिब्रिटी प्रस्तुति - 11 फरवरी 2025 (जैसलमेर) सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे कुलधरा और खाबा में मांडना कला प्रदर्शनी एवं लाइव संगीत, दोपहर 11:00 से 3:00 बजे लानेला में घुड़दौड़ प्रतियोगिता, शाम 4:00 से 5:30 बजे लखमाना सैंड ड्यून्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम और ऊंट दौड़, लोक संगीत प्रस्तुति व 8:00 से 10:00 बजे से ‘कबीर कैफे’ बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति
- तीसरा दिन: 12 फरवरी 2025 मांडणा आर्ट प्रदर्शनी (कुलधारा और खाबा), ऊंट रेस एवं हॉर्स रेस (लानेला)
लखमाना सैंड ड्यून्स पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोक म्यूजिक नाइट और कव्वाली शो।