आकाश शर्मा
आईपीएल एक खेल से बढ़कर हर साल जरूरी इवेंट बन चुका है. अगर किसी दिन क्रिकेट प्रेमियों को ये पता चले की (फलाना साल) आईपीएल नहीं होगा तो ये किसी को अचानक हार्टअटैक से कम नहीं होगा. तो चलिए जानते हैं कि इस साल आईपीएल 2025 में हमें क्या देखने को मिलेगा…
पुराने खिलाड़ियों के साथ-साथ इस साल फिर से नए चेहरे खेलते हुए मिलेंगे. इस साल जहां विराट, रोहित या धोनी (अगर वो खेले तो) को खेलते हुए उनके प्रशंसक देखेंगे, साथ ही उनका इतने सालों का फ्रेंचाइजी क्रिकेट का अनुभव उनकी फ्रेंचाइजी और नए खिलाड़ियों के लिए भी बहुत जरूरी होगा. इस साल हमें कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जैसे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी जिसको राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा या उसके साथ ही वैभव आईपीएल इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी बन गया जिसे किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था…
अगर एक तरफ वैभव सूर्यवंशी ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी नीलामी में अपना लोहा मनवाया और लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने भारी भरकम कीमत में (27 करोड़) में अपने साथ ज्वाइन किया और साथ ही श्रेयस अय्यर को भी 26 करोड़ रुपये में पंजाब सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया. एक तरफ जहां नए खिलाडियों को मौका दिया गया है वहीं दूसरी तरफ अनुभवी खिलाडियों जैसे केन विलियमसन, डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ जैसे को पूरी तरह से अनदेखा किया गया, ऐसा लगा कि की आईपीएल टीम के मालिकों के मन से उतर गए और उन्हें इन खिलाड़ियों की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आईपीएल में इस समय 10 टीम खेलेंगी लेकिन आने वाले वक्त में यह भी पता चलेगा की कि शायद आईपीएल में 10 से ज्यादा टीमों के लिए भी जगह बने क्योंकि जितनी ज्यादा टीमें होंगी उतना ही बड़ा फैन बेस होगा और यह क्रिकेट के लिए साथी नए खिलाड़ियों के लिए भी एक अवसर का मेला बनकर निकलेगा.
आईपीएल अब तक आईपीएल के 17वें सीजन हो चुके हैं और 2025 में 18वें सीजन चालू होने को ही है. आईपीएल ने ना सिर्फ खिलाड़ियों को पैसों से मालामाल किया है, बल्कि उनके हौंसलों को भी एक नई उड़ान दी है. पहले क्रिकेट टीम तक आने के लिए न जाने कितने सालों का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने क्रिकेट की एक अलग ही परिभाषा लिख दी है और एक ऐसा बदलाव ला दिया है जिससे अब युवा और भी तनाव मुक्त होकर यह सोच सकता है कि नेशनल टीम से पहले आने से पहले उसको आईपीएल में अगर मौका मिल गया तो वह अपना टैलेंट दिखा सकता है और लोगों की नजरों में आ सकता हैे 2008 में शुरू हुआ आईपीएल का सफर आसान नहीं रहा है , जैसे जैसे इस खेल की लोकप्रियता बढ़ी वैसे ही ये खेल भी फिक्सिंग की जद में आ गया. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीमों को सस्पेंड भी किया गया और बाद में काफी टाइम बाद इन्हें वापस लाया गया…
अब बस डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है जब फ्रैंचाइजी क्रिकेट का सैलाब उमड़ेगा और 2 महीने तक चलने वाला इस क्रिकेट के कुम्भ में पूरा हिदुस्तान डूब जायेगा और पता चलेगा की अगला आईपीएल 2025 का विनर कौन बनेगा. जहाँ तक आईपीएल की ब्रांड वैल्यू की बात की जाये तो 2024 तक इसकी वैल्यू 12 बिलियन डॉलर थी और आईपीएल की चार सबसे वैल्युएबल टीम मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. आईपीएल की सबसे अच्छी बात ये है की वीमेन आईपीएल भी चालू हो गया है जिससे की फीमेल क्रिकेट को भी एक नयी पहचान मिली है और साथ ही क्रिकेट प्रेमी भी फीमेल क्रिकेट को फॉलो और देखने लगे हैं.