आज बेगूसराय के लोहिया नगर रेलवे झुग्गी झोपड़ी स्थित बच्चों की पाठशाला में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी बखरी निवासी प्रेम कुमार ने अपनी सगाई समारोह को बच्चों की पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों के बीच मनाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं रेल हमराही के प्रधान संपादक अशांत भोला, पाठशाला के संरक्षक एवं बाइट कंप्यूटर्स बेगूसराय के निदेशक संजय कुमार सिंह एवं पाठशाला के संचालक रोशन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए अशांत भोला ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है। अन्य लोगों को भी खुशी के मौके को बच्चों की पाठशाला के बच्चों के बीच मनाना चाहिए। संरक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रेम कुमार ने समाज को आईना दिखाने का काम किया है। बड़े होटलों में उत्सव को मनाने के बजाय बच्चों की पाठशाला में आकर अपनी खुशी को मनाना एक सराहनीय कार्य है। संचालक रोशन कुमार ने कहा कि पाठशाला परिवार प्रेम कुमार एवं पिंकी जी की सगाई के अवसर पर शुभकामना देने के साथ-साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
बच्चों के बीच भोजन और मिठाई का वितरण करने के साथ-साथ कलम, कॉपी, पेन्सिल, रबर, कटर और नोटबुक का भी वितरण किया गया। पाठशाला के ऐसे बच्चे, जिन्होंने ताइक्वांडो और पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन बच्चों को वरिष्ठ साहित्यकार व सम्पादक अशांत भोला के हाथों प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।कायर्क्रम का संयोजक अभिषेक कुमार एवं सह संयोजक गौरव कुमार की अगुवाई में इस सुनहरे अवसर पर पाठशाला से जुड़े तमाम अभिभावक शिक्षक एवं 200 से अधिक बच्चे मौजूद रहे।