भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में 7 दिसम्बर को प्रदेश की छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में दिए टीवी संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगीकरण की बयार चल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें=आने वाला समय कृषि का होगा, मेरे गांव की मिट्टी जागरुकता रथ से किसानों को दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में महिला, युवा, किसान सबकी बेहतरी के लिए हम रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं। इसमें हमें सफलता भी मिल रही है। प्रदेश में संभाग स्तर पर निरंतर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रही हैं। उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद अब नर्मदापुरम में कॉन्क्लेव हो रही है, जो शिक्षा, पर्यटन, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश लाने में सहायक होगी। वर्ष 2024 में देश के विभिन्न नगरों में इन्टरैक्टिव सेशन भी किए गए। यही नहीं यू.के. और जर्मनी के भ्रमण में महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव मिले।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम निवेशकों के साथ मिलकर संयुक्त प्रयासों से रोजगार के अवसर सभी वर्गों को दे रहे हैं। प्रदेश में विकास के मार्ग में औद्योगीकरण का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें संतोष है कि रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन को हर जगह अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कॉन्क्लेव संभाग स्तर पर होती हैं, लेकिन निवेश संपूर्ण प्रदेश के लिए आता है।