नई दिल्ली । 25 दिसंबर को भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर समाधान फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ” विचार गोष्ठी एव सम्मान समारोह का आयोजन कंस्टीट्यूशन क्लब में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बद्रीनाथ के ज्योती पीठ के शंकराचार्य,सर्वश्री स्वामी सर्वानंद जी महाराज , विशेष अतिथि के रूप में स्वामी संजीव महाराज , आयुष मंत्री भारत सरकार प्रतापराव जाथव , नयोदय टाइम्स से श्रीमति आभा चोपड़ा , संजय गांधी मेमो हॉस्पिटल के सुपराइटेड डॉक्टर एस के काकरान , डॉ गीता सिंह , एव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
समाधान फाउंडेशन एक राष्ट्रवादी संस्था हैं , जो राष्ट्र सेवा में संलग्न रहती हैं । बीतें कई वर्षों में संस्था कई राष्ट्रीय मुद्दों पर जनजागरण , विचार गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन करती आई हैं । संस्था गौमाता की रक्षा सुरक्षा के साथ साथ , धर्म संस्कृति पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करती आई हैं ।
25 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस के रूप में दर्ज हैं , 25 दिसंबर 1861 को महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ था । इलाहाबाद में जन्मे भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि से सम्मानित किया गया . वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म भी 25 दिसंबर को ही हुआ था , अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महानतम राजनेताओं में से एक थें , अपने राजनीतिक दृढ़ संकल्पों और राजनीतिक समझ के साथ-साथ अपने भाषण देने के अंदाज और कविता के कारण भी जाने जाते थें । अटल बिहारी बाजपेयी को भारतीय राजनीति का पितामह माना जाता हैं । इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में रहते हुए एक विशिष्ट और सराहनीय मुकाम को हासिल किया था ।