जयपुर, 20 दिसम्बर।
पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर 27-28 दिसम्बर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। पर्यटन विभाग की पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज के तहत दो दिनों तक अल्बर्ट हॉल पर पद दंगल, रिम भवाई, कथक, लोक नृत्य एवं फ्यूजन व राजस्थानी लोक वाद्यों व वेस्टर्न म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटल फ्यूजन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राजस्थान पर्यटन विभाग ने लोक कलाकारों को मंच देने और उनकी कला को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कल्चरल डायरीज नामक सांस्कृतिक श्रृंखला शुरू की है। हर पखवाड़े आयोजित होने वाली इस श्रृंखला का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।