एम. आजाद
देश की राजनीति बदलने का दंभ भरने वाली आम आदमी पार्टी लगातार नई नई मुसीबतों में घिरती जा रही है। कथित शराब घोटाले के आरोपों में पार्टी शीर्ष नेतृत्व को जेल जाना पड़ा जिनमें से अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर हैं जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं।
जनलोकपाल की मांग के साथ आंदोलन के रास्ते राजनीति में आये अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस चुके हैं। राजनीति में आने से पहले और बाद में भी अरविंद केजरीवाल अपने राजनीतिक विरोधियों को देखते देखते चोर, लुटेरे, बलात्कारी और भ्रष्ट बता दिया करते थे, लेकिन अब वो खुद भी बुरी तरह फंसे हुए हैं। पहले दूसरों पर आरोप लगा कर भ्रष्ट होने का दावा करते रहे, आज खुद को और अपने साथियों के बेकसूर और कट्टर इमानदार होने का दावा कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पार्टी को कुचलना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आप एक विचार है जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है। एक केजरीवाल को जेल में बंद करने पर सैकड़ों केजरीवाल पैदा होंगे।
इसे भी पढ़ें ⇒हाशिये पर जाती बहुजन समाज पार्टी
हालिया मामला पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट करने का मामला शांत भी नहीं हुए कि विदेश से फंडिंग मामले में फँसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से कथित तौर पर धन लेने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है।
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को भी गिरफ़्तार किया गया है। हालाँकि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाया है। वहीं स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह सत्य की लड़ाई लड़ रही और अवश्य जीत मिलेगी। मालीवाल ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए पार्टी नेताओं पर दबाव बनाया जा जा रहा है लेकिन इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। बिभव कुमार की गिरफ़्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ भाजपा मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस के भारी सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से वह आम आदमी पार्टी मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्होंने मार्च निकालने से पहले उन्होंने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए ह्यआॅपरेशन झाड़ूह्ण शुरू किया है। आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से बढ़ रही है। हमारे कामों की चर्चा देशभर में हो रही है। भविष्य में आप भाजपा को चुनौती देगी और इसलिए यह हम लोगों को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचारधारा है। हमने दिल्ली और पंजाब में ऐसे काम किए हैं, जो 75 वर्षों में नहीं हुए थे। आम आदमी के सपने हमने पूरे किए हैं। सरकारी स्कूल और अस्पतालों को अच्छा कर दिया। हमने बिजली-पानी मुफ़्त कर दिया और अब महिलाओं को प्रत्येक महीने 1000 रुपए देने जा रहे हैं। यही बात प्रधानमंत्री और भाजपा से देखी नहीं गई और हमारे नेताओं को गिरफ़्तार करना शुरू कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा ह्लएक केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे तो भारत मां की कोख से हजार केजरीवाल पैदा होंगे। मैं पूरे देश में जाता हूं, जहां लोग कहते हैं कि आपने दिल्ली और पंजाब के स्कूलों को बेहतरीन बना दिया है। आपने बिजली और पानी की व्यवस्था बढ़िया कर दी। हमारी पार्टी एक विचार बन चुकी है और आप हमारे नेताओं को तो गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन विचार को कैद नहीं कर सकते हैं।ह्व
उन्होंने कहा कि ह्लहम जब से सरकार में आए हैं, तब से भाजपा वाले हम पर घोटालों के आरोप लगा रहे हैं। शराब घोटाले का आरोप लगा दिया। अब जनता इनसे पूछ रही है कि अगर कोई घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है? भाजपा के लोग खुद सुप्रीम कोर्ट में कहते हैं कि अभी तक कोई पैसा नहीं मिला। इसका मतलब है फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है।