सहारनपुर: पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान को लेकर यति नरसिंहानंद का देशभर में विरोध हो रहा है। सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए बयान जारी किया है और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
दारुल उलूम के प्रवक्ता ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, बल्कि यह अमन और इंसाफ के सिद्धांतों के खिलाफ एक खुली चुनौती भी है। दारुल उलूम ने नरसिंहानंद को “धार्मिक लिबास में छिपा शैतान” बताया, जो लगातार धार्मिक नफरत और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देता है। जिससे समाज में अशांति फैलने की सम्भावना है।
दारुल उलूम देवबंदने सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है और मांग की है कि नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत नहीं करे। इसके साथ ही, उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसे अपराधों के लिए सख्त कानून बनाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी पैगंबर या किसी धार्मिक नेता के खिलाफ अपमानजनक बातें करने की हिम्मत न कर सके।
इसे भी पढ़ें ⇒विश्व बारूद के ढेर पर: रूस-यूक्रेन और इस्राईल-अरब संघर्ष के पीछे अमेरिका की भूमिका
दारुल उलूम ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे इस मामले में संयम से काम लें और कानूनी तरीके से अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि कानूनी रास्ते से ही इंसाफ संभव है और ऐसे शरारती तत्वों को सख्त सजा दिलाना जरूरी है, ताकि देश में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे।