स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2023-24 मध्यप्रदेश के ग्वालियर आयोजित की जा रही है जो 28 दिसम्बर 2023 से शुरू होकर 1 जनवरी 2024 तक चलेगी
जयपुर: 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में सीबीएसई हॉकी टीम में अंडर- 17 व अंडर 14 आयु वर्ग में जयपुर के ऑल सेन्ट्स चर्च सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के दो-दो छात्र व एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।
जहाँ अंडर- 17 में नभय रायज़ादा व मोहम्मद इब्राहिम का वहीं अंडर 14 आयु वर्ग में कृष्णार्जुन शर्मा, रूपेश कुमार व छात्रा हुमरा खान का चयन नेशनल स्कूल गेम्स की हॉकी टीम में चयन किया गया है। स्कूल के चैयरमैन रेवरेन संदीप हिस्कल ने कहा कि उनका स्कूल छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है, इसीका का परिणाम है कि विद्यालय के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। खिलड़ियों के चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या शबनम हक ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी टीम में चयन होना स्कूल के लिए गौरव की बात है। स्कूल के शारीरिक शिक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा
67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2023-24 मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 28/12/2023 – 1/1/2024 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 18-18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विद्यार्थियों के साथ नियमित अभ्यास से ही यह अवसर प्राप्त हुआ है।