नई दिल्ली। आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने टीबीसीबी रूट के तहत आईएसटीएस ट्रांसमिशन परियोजना के परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात लकड़िया बी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को 14 फरवरी 2025 को गुरुग्राम में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सौंप दिया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी।
आरईसीपीडीसीएल के सीईओ श्री टी.एस.सी. बोश ने आरईसीपीडीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एन. वैद्यनाथन को एसपीवी सौंपा। परियोजना की कार्यान्वयन अवधि 24 महीने है।
इस योजना में गुजरात राज्य में लकड़िया पूलिंग स्टेशन पर नवीकरणीय ऊर्जा जनरेटरों से बिजली की निकासी के लिए परिवर्तन क्षमता में वृद्धि शामिल है। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 512.58 करोड़ रुपये है।