गुरुग्राम: आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा 03 सितंबर, 2024 को गुरुग्राम में एक परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात तुमकुर-II आरईजेड पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जीआरआईएल) को सौंप दिया गया।
मेसर्स जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जीआरआईएल) बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर उपरोक्त ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए आरईसीपीडीसीएल – बोली प्रक्रिया समन्वयक द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी। इस परियोजना में कर्नाटक के तुमकुर के निकट 400/220 केवी, 4 x 500 एमवीए पूलिंग स्टेशन की स्थापना तथा 27.2 किलोमीटर 400 केवी लाइन के साथ-साथ संबंधित कार्य शामिल हैं।
आरईसीपीडीसीएल के सीईओ श्री टी.एस.सी. बोश ने जी.आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रमुख (बिजनेस डेवलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी) श्री सौरभ कौशिक को आरईसीपीडीसीएल, जीआरआईएल और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एसपीवी को सौंपा। इस परियोजना को 24 महीनों में क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।