मंजूर पख्तून
जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना गया है. सबसे खास बात यह है कि कश्मीर को कपल्स के लिए बेहद रोमांटिक डेस्टिनेशन माना गया है. हनीमून के लिए यहां हर साल हजारों कपल्स आते हैं. अगर आपकी भी शादी हो गई हैं और हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहते हैं. लेकिन यहां पर जाना इतना सस्ता नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रील्स को देखकर लोगों को लगता है कि वह 15 हजार में हनीमून ट्रिप मना कर आ जाएंगे, हालांकि, ऐसा नहीं है. वहीं, आप कम बजट में कश्मीर की ट्रिप का प्लान करना चाहते हैं, तो पहले आप जम्मू-कश्मीर की कुछ खास जगहों की लिस्ट बना लें. जहां आपका खर्चा कम हो और होटल भी सस्ते मिल जाएं. इस लेख में हम आपको कश्मीर की कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ कम बजट में घूमकर वापस आ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें ⇒लुकमान अली की याद
गुरेज वैली
श्रीनगर से मात्र 3 घंटे की दूरी पर है यह जगह. यहां आपको एकदम शांति और सुकून का एहसास होगा, क्योंकि इस जगह के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. 6 महीने तक गुरेज वैली बर्फ से ढकी रहती है. वहीं, यह जगह जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में घूमने के लिए बेस्ट है. अगर आपको नदियों से बेहद प्यार है, तो आप शांति से अपने पार्टनर के साथ कलकल करती नादियों में हाथ डाले उसकी आवाज सुन सकते है.
श्रीनगर डल झील
हनीमून के लिए आप कश्मीर जा रहे हैं, तो आपको श्रीनगर डल झील देखने जरुर जाएं. यहां पर बोटिंग का खर्चा ज्यादा लग सकता है. हालांकि, यहां की सुंदरता आपके दिल में बस जाएगा. आप चाहे तो बिना बोटिंग किए, यहां के नजारे की तस्वीरें और वीडियो बनाने जा सकते हैं. हनीमून के लिए यह ट्रिप सबसे शानदार है.
किश्तवाड़
डल झील से किश्तवाड़ की दूरी सिर्फ 5 किमी है. यहां पर आप सार्वजनिक परिवहन से सफर कर सकते हैं. किश्तवाड़ में आप सुंदर नजारे देख सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक है. यहां पर आप चिनाब नदी की खूबसूरती देख सकते हैं.