यूपी के गाजियाबाद के जिस घर में ये घरेलू सहायिका खाना बनाती थी वहां एक-एक करके लोगों को लीवर और पेट की बीमारी होने लगी. जब इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो उन्हें खाने में गड़बड़ी की आशंका हुई. किचन में कैमरा लगवाया, तब सब पता चला!
इसे भी पढ़ें ⇒बिना ट्यूटर के माँ- बच्चे का जुड़ाव बढ़ाने का तरीका
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक घरेलू सहायिका पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. सहायिका 8 सालों से यहां के एक परिवार के लिए काम कर रही थी. उस पर पीड़ित परिवार के लिए खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिलाने का आरोप लगा है. परिवार का कहना है कि उनके घर में एक-एक करके सब बीमार हो गए. इसके बाद किचन में कैमरा लगवाया गया. शिकायतकर्ता का कहना है कि घरेलू सहायिका को ऐसा करते हुए कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी का है. यहां एक रियल एस्टेट कारोबारी का परिवार रहता है. उनका कहना है कि कुछ महीनों से उनके परिवार के लोग बीमार चल रहे हैं. सबके पेट और लीवर में दिक्कतें हैं. शिकायतकर्ता ने कहा कि शुरू में उन्हें ये सामान्य इंफेक्शन लगा. लेकिन इलाज के बाद भी कोई ठोस सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें खाने में गड़बड़ी की आशंका हुई.
परिवार ने किचन में कैमरा लगवा दिया. उन्होंने दावा किया कि घरेलू सहायिका रीना खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला रही थी. ये घटना कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद कारोबारी की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया.
शिकायत में कहा गया कि आरोपी ऐसा लंबे समय से कर रही थी. FIR में लीवर की बीमारी का भी जिक्र किया गया है. DCP सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. और आरोपी रीना को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें ⇒नीट 2025 की तैयारी: घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा के साथ सफलता की कुंजी
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में रीना ने आरोपों को खारिज कर दिया था. उसने कसम भी खाई थी कि वो ऐसा करने की सोच भी नहीं सकती. बाद में जब उसे फुटेज दिखाया गया, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ऐसा कब से हो रहा था? और वो ऐसा क्यों कर रही थी? इसके लिए मामले में आगे की जांच की जा रही है.